
ईद पर भोपाल सेंट्रल जेल में कैदियों की परिजनों से खुली मुलाकात की अनुमति दिए जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया बीजेपी नेता और मप्र आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष माज खान ने
भोपाल सेंट्रल जेल में ईद पर खुली मुलाकात की अनुमति दिए जाने पर बीजेपी के नेता और मप्र आर्म रैसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष माज खान ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जेल डीजी गोविन्द सिंह का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय हैं कि बीजेपी नेता और रैसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष माज खान ने सबसे पहले जेल प्रशासन से मुलाकात कर ईद पर जेल में 800 से अधिक मुस्लिम कैदियों की खुली मुलाकात करने हेतु अनुमति प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा था जिस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जेल प्रशासन ने ईद पर कैदियों की खुली मुलाकात की अनुमति प्रदान की.
रैसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष माज खान ने मुख्यमंत्री के साथ जेल विभाग के कार्य भी देख रहे डॉ मोहन यादव का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए अल्पसंख्यक समाज कि ओर से आभार और धन्यवाद. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल एक जरूरतमंद को राहत देने का कार्य है, बल्कि सरकार की मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक भी है.
माज खान ने बताया कि खुली मुलाकात में कैदी अपने परिजनों साथ समय बिता सकते हैं. उनके साथ खाना पीना खा सकते हैं और त्योहार मना सकते हैं.